समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान उनकी पत्नी और बेटे को अदालत ने फर्जी बर्थ सर्टिफिकेट मामले में दोषी करार दिया और 7-7 साल की सजा सुना दी. इधर आजम खान सपरिवार जेल गए उधर अखिलेश यादव ने धर्म का कार्ड खेल दिया. कहने की जरुरत नहीं कि चुनावी माहौल में आजम खान का जेल जाना समाजवादी पार्टी और बीजेपी दोनों के लिए मुद्दा है
Samajwadi Party leader Azam Khan, his wife and son were convicted by the court in the fake birth certificate case and sentenced to 7 years imprisonment each. While Azam Khan went to jail with his family, Akhilesh Yadav played the religion card.