आगरा और लखनऊ आने-जाने के लिए दिल्ली एनसीआर के लोग यमुना एक्सप्रेस वे का इस्तेमाल करते हैं. इस रूट पर खासकर सर्दियों के मौसम में हादसों का डर हमेशा बना रहता है. लेकिन अब अथॉरिटी की ओर से यमुना एक्सप्रेस वे पर स्पीड लिमिट को कम कर दिया गया है. इस खबर पर पूरी जानकारी दे रहे हैं हमारे संवाददाता मनीष चौरसिया.
People of Delhi NCR use Yamuna Expressway to travel to Agra and Lucknow. There is always a fear of accidents on this route, especially during the winter season. But now the speed limit on Yamuna Expressway has been reduced by the authority. Our correspondent Manish Chaurasia is giving complete information on this news.