यमुना एक्सप्रेसवे पर कोहरे और धुंध के कारण हादसों में बढ़ोतरी देखी जाती है. इसको रोकने के लिए यमुना प्राधिकरण ने बड़ा फैसला लिया है. 15 दिसंबर से 15 फरवरी 2024 तक हल्के और भारी वाहनों की रफ्तार को कम की जाएगी. ताकि एक्सप्रेसवे पर होने वाले हादसों पर लगाम लगाई जा सके. बता दें कि यमुना एक्सप्रेसवे ग्रेटर नोएडा के परी चौक से आगरा तक 165 किलोमीटर का लंबा एक्सप्रेसवे है.
Due to fog and mist, an increase in accidents is seen on Yamuna Expressway. To stop this, Yamuna Authority has taken a big decision. The speed of light and heavy vehicles will be reduced from 15 December to 15 February 2024.