जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में स्ट्रॉबेरी फार्मिंग किसानों के लिए आमदनी का नया जरिया बन गया है. पारंपरिक खेती की जगह अब किसान स्ट्रॉबेरी उगाना पसंद कर रहे हैं. सरकारी योजनाओं से मिल रही सहायता और सब्सिडी से किसानों को अपने स्ट्रॉबेरी फार्म बनाने में मदद मिल रही है. इस साल मौसम की मेहरबानी से अच्छी पैदावार की उम्मीद है. बाजार में स्ट्रॉबेरी के अच्छे दाम मिल रहे हैं, जिससे किसानों की आमदनी बढ़ रही है.