गर्मी तेजी से बढ़ रही है तो इससे बचाव कैसे हो ये भी जानना बेहद जरूरी है. गर्मी के इस मौसम में बच्चों का भी खास ख्याल रखने की जरूरत होती है. ऐसे में कौन से ऐसे उपाय जिनके जरिए लोग अपना और बच्चों का ध्यान रख सकते हैं, आइए जानते हैं. चढ़ती गर्मी का मौसम आया है तो सबसे जरूरी ये है कि लोग अपनी सेहत का खास ख्याल रखें. तीखी धूप की तपिश आपको बीमार कर सकती है. लिहाजा इस मौसम में सावधानी बरतना बेहद जरूरी है.