पश्चिम बंगाल में अप्रैल से जून तक औसत से अधिक गर्मी पड़ने का अनुमान है। ममता सरकार ने 30 अप्रैल से स्कूलों में छुट्टियों की घोषणा की है। मुंबई में तापमान 36-38 डिग्री तक पहुंच रहा है, जिसे येलो वार्निंग कहा जा रहा है। गर्मी से बचाव के लिए विशेषज्ञों ने हल्के रंग के कपड़े पहनने, पर्याप्त पानी पीने और दोपहर में बाहर न निकलने की सलाह दी है। कोलकाता में उच्च आद्रता भी चिंता का विषय है।