आज की ये खबर एक बार फिर गैस चैंबर बनने की कगार पर खड़ी दिल्ली की है. जहां जल्दी ही एक्यूआई 400 पार करने का संकेत है. यानी हवा बहुत खराब हो चुकी है, और अगर कंट्रोल नहीं किया गया तो ये गंभीर श्रेणी में जा सकती है. इस तरह सरकारों और संस्थाओं की तमाम कोशिशों के बावजूद प्रदूषण बढता जा रहा है. क्योंकि जो कदम उठाए गए हैं, शायद उनको पूरी गंभीरता से लागू नहीं किया जा रहा. अगर हालात ऐसे रहे तो दिल्ली और एनसीआर में सेहत के लिए संकट हो सकता है. इसलिए जरूरी है कि इसे लेकर सावधानी वाला हॉर्न बजाया जाए .
Today's news is from Delhi which is once again on the verge of becoming a gas chamber. Where there is a sign of AQI crossing 400 soon. That means the air has become very bad, and if not controlled, it can go into serious category.