प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी में 'स्वर्वेद महामंदिर धाम' का लोकार्पण करेंगे. स्वर्वेद का मतलब है ऐसा ज्ञान, जिससे आत्मा और परमात्मा का ज्ञान हो. इस मंदिर का निमार्ण भी इसी को ध्यान में रखते हुए किया गया है. क्या है स्वर्वेद महामंदिर की खास बातें. पहले बता दें कि 'स्वर्वेद महामंदिर धाम' वाराणसी के चौबेपुर क्षेत्र के उमरहा में है और ये विश्व का सबसे बड़ा मेडिटेशन सेंटर है.
Prime Minister Narendra Modi will inaugurate 'Swarved Mahamandir Dham' in Varanasi today. 'Swarved Mahamandir Dham' is in Umraha of Chaubepur area of Varanasi and it is the largest meditation center in the world. Watch the Video to know more.