जम्मू कश्मीर में 16 अक्टूबर को उमर अब्दुल्ला(Omar Abdullah) की सरकार ने काम काज संभाला और उसके बाद से पिछले 9 दिन में 4 हमले हो चुके हैं. गांदरबल(Ganderbal) और गुलमर्ग(Gulmarg) में हमले के साथ दो और जगहों पर शोपियां(Shopian) और त्राल(Tral) में गैर कश्मीरी श्रमिकों(non-kashmiri workers) को निशाना बनाया गया है. अब सवाल है कि नई सरकार बनने के बाद आतंकी वारदातें क्यों बढ़ गई हैं. आतंकियों का मकसद नई सरकार पर दबाव बढ़ाने के साथ साथ अपने ध्वस्त होते दहशत के साम्राज्य को भी बचाना है.