वाराणसी की गलियों में घूमने वाले एक स्ट्रीट डॉग की किस्मत चमक गई. दरअसल नीदरलैंड की एक महिला यहां के एक स्ट्रीट डॉग को अपने देश ले जा रही हैं. इसके लिए वो तमाम कानूनी प्रक्रिया से गुजरीं. उन्हें 6 महीने तक इंतजार भी करना पड़ा. उनकी इस चाहत को पूरा करने में वाराणसी की डॉग केयर संस्था एनिमोटल केयर ट्रस्ट ने उनकी पूरी मदद की. कुत्ते के चेकअप से लेकर पासपोर्ट और वीजा बनवाने तक. देखें ये रिपोर्ट
The luck of a street dog roaming in the streets of Varanasi shines. Actually, a woman from Netherlands is taking a street dog from here to her country.