देश की सियासत से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है. केंद्रीय कैबिनेट से एक देश-एक चुनाव के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है. सूत्रों से खबर आई है कि अगले हफ्ते बिल को संसद में पेश किया जा सकता है. सरकार इस बिल पर आम सहमति बनाना चाहती है, लिहाजा संसद से बिल को चर्चा के लिए जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी के पास भेजा जाएगा. JPC इस बिल पर सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा करेगी.