उत्तराखंड के चमोली में हिल स्टेशन औली तो पूरी तरह कुदरत के फैलाए सफेद कवर से ढक चुका है. वहीं उत्तरकाशी में मां गंगा का गंगोत्री धाम बर्फबारी से और निखर आया है. टिहरी गढ़वाल में जैसे खेतों में बर्फ उग आई हो. पूरा उत्तराखंड कुदरत के रंग में रंगा हुआ है. मौसम विभाग ने उत्तराखंड में आने वाले दिनों में और ज्यादा बर्फबारी की भविष्यवाणी की है. तो चलिए आपको सबसे पहले लिए चलते हैं चमोली जहां बर्फबारी के बाद नजारा देखने लायक है.
Auli, a hill station in Chamoli, Uttarakhand, is completely covered with the white cover spread by nature. At the same time, Gangotri Dham of Mother Ganga in Uttarkashi has become more beautiful due to snowfall.