आपको सवाई माधोपुर से आई एक दिलचस्प तस्वीर दिखाते हैं... जब लोगों का बाघ से सामना हुआ. किस्सा कुछ यूं है कि सवाई माधोपुर के रणथंभौर त्रिनेत्र गणेश मंदिर के परिक्रमा मार्ग पर भक्त अपनी मंज़िल की ओर बढ़ रहे थे कि तभी एक टाइगर परिक्रमा मार्ग पर आ गया. जाहिर है अचानक बाघ के यूं दर्शन कर लोगों की जान हलक में अटक गई. इस दौरान करीब 1 घंटे तक बाघ सड़क पर कब्ज़ा जमाए बैठा रहा.. फिर बाघ के रास्ता छोड़ने के बाद वन विभाग के कर्मचारियों ने वनकर्मियों की मौजूदगी में परिक्रमा लगाई.