केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के लिव-इन रिलेशनशिप और समलैंगिक विवाह पर दिए गए बयान की. उन्होंने दोनों मुद्दों पर बड़ा बयान दिया है. नितिन गडकरी ने एक पॉडकास्ट इंटरव्यू में कहा कि लिव-इन रिलेशनशिप और समलैंगिक विवाह दोनों समाज के नियमों के खिलाफ हैं. गडकरी के मुताबिक, लिव-इन रिलेशनशिप और समलैंगिक विवाह से सामाजिक ढांचे का पतन हो सकता है. गडकरी ने एक किस्सा सुनाते हुए कहा कि एक बार वे ब्रिटेन दौरे पर थे, जहां उन्होंने ब्रिटिश पीएम और विदेश मंत्री से उनके देश के प्रमुख मुद्दों के बारे में पूछा था. इस दौरान उन्हें पता चला कि यूरोपीय देशों में सबसे बड़ी समस्या ये है कि पुरुष और महिलाएं शादी करने में रुचि नहीं रखते, वे लिव-इन रिलेशनशिप में रहना चाहते हैं. इस पर गडकरी ने चिंता जताते हुए कहा अगर लोग शादी नहीं करेंगे तो बच्चे कैसे पैदा होंगे.