अयोध्या के भव्य मंदिर में रामलला के विराजने के बाद उपहारों का यहां पहुंचने का सिलसिला चल रहा है. देश भर से रामलला के लिए उपहार आ रहे हैं. लेकिन इस बार यहां ऐसा अद्भुत तोहफा पहुंचा है, जिसे देखकर हर कोई दंग है. पंच धातु से निर्मित गदा का वजन 1600 किलो और तीर धनुष का वजन 1100 किलो है. इसे श्री राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास को श्री राम जन्मभूमि परिसर में स्थापित करने के लिए समर्पित किया गया.
A huge arrow-bow along with a huge mace was dedicated to be installed in the Shri Ram Janmabhoomi . The mace made of Panch Dhatu weighs 1600 kg and the arrow-bow weighs 1100 kg.