होली में भले ही अभी कुछ समय है, लेकिन होली के रंग बिखरने लगे हैं... उसकी के रंगों की महक हवा में घुलने लगी है... मथुरा वृंदावन में होली की रौनक अभी से दिख रही है. गुरु शरणानंद जी महाराज के आश्रम में होली के अनोखे रंग बिखरे हैं.