अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड की पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात हुई. इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे को विशेष उपहार दिए. पीएम मोदी ने गबार्ड को महाकुंभ का जल भेंट किया, जबकि गबार्ड ने उन्हें तुलसी की माला दी. गबार्ड का सनातन धर्म से गहरा जुड़ाव है. वे भगवद गीता पर हाथ रखकर शपथ लेती हैं और उसके सिद्धांतों को अपने जीवन में उतारती हैं.