अमेरिकी उपराष्ट्रपति भारत दौरे पर हैं. दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी से गर्मजोशी भरी मुलाकात हुई, जिसमें द्विपक्षीय व्यापार, ऊर्जा, रक्षा पर चर्चा हुई. उपराष्ट्रपति ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री मोदी की प्रशंसा की और राष्ट्रपति ट्रंप के नेतृत्व में दोस्ती मजबूत करने की बात कही. अब वे जयपुर में हैं, जहां आमेर किले का दौरा किया और शाही स्वागत हुआ. वे राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में बिज़नेस समिट में भाग लेंगे और राज्यपाल व मुख्यमंत्री से मिलेंगे. भारत-अमेरिका व्यापार मुद्दे पर भी प्रगति के संकेत हैं.