अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपने परिवार के साथ जयपुर के दौरे पर हैं. उन्होंने ऐतिहासिक आमेर किले का दौरा किया, जहाँ मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने उनकी अगवानी की. किले में उनका पारंपरिक राजस्थानी अंदाज में स्वागत किया गया और उन्होंने दीवान-ए-आम व गोविंद पोल का दर्शन किया. इस यात्रा के दौरान भारी सुरक्षा व्यवस्था की गई है, जिसमें लगभग 200 पुलिसकर्मी तैनात हैं. जेडी वेंस आज राज्यपाल और मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा से मुलाकात करेंगे.