राम बहादुर दुबे यूपी के गोंडा के रहने वाले हैं और वे 81 साल के हैं. वो नौकरी से रिटायर हो चुके हैं लेकिन बच्चों को पढ़ाने की उनकी ललक देखते ही बनती है. सरकारी नौकरी से रिटायर होने के बाद पिछले 23 सालों से राम बहादुर दुबे बच्चों को बिल्कुल फ्री शिक्षा देने के अभियान में जुटे हैं. 1998 में राम बहादुर दुबे रेलवे से रिटायर हुए. सरकारी फाइलों में राम बहादुर दुबे के काम की उम्र खत्म हो गई. लेकिन राम बहादुर दुबे की अपनी जिंदगी की फाइल में शिक्षा अंतिम सांस तक चलने वाली प्रक्रिया है. लिहाजा रिटायरमेंट के बाद राम बहादुर दुबे ने गांव के प्राथमिक विद्यालय में पढ़ाने का वीणा उठाया. देखें Video.
The story of 81-years-old Ram Bahadur Dubey inspires millions of people. Dubey who is a resident of Uttar Pradesh's Gonda gives free education to children even after his formal retirement from the job. Watch the video.