उत्तर प्रदेश में एटा जिले के जलेसर की मिट्टी का ही कमाल है कि देशभर के मंदिरों में बजने वाले 95 प्रतिशत घंटे यहीं तैयार होते हैं. अयोध्या में बन रहे राम मंदिर में लगाया जाने वाला घंटा भी यहीं तैयार किया जा रहा है. राम मंदिर के लिए 2100 किलो का एक घंटा तैयार हो रहा है. इस घंटे को सोना, चांदी, पीतल और पांच अन्य धातुओं को मिलाकर बनाया गया है. इसकी कीमत करीब 21 लाख रुपए बताई जा रही है. सबसे बड़ी बात ये है कि ये घंटा इतना विशाल होने के कारण इसकी गूंज करीब 1 से 2 किलोमीटर तक के दायरे में सुनाई पड़ेगी. इसके अलावा राम मंदिर के 10 छोटे 500, 250, 100 किलो के घंटे बनाने का ऑर्डर भी इसी फैक्ट्री को मिला है. देखिए रिपोर्ट.
A special bell weighing 2,100 kg for the Ram temple is being made in Uttar Pradesh's Jalesar town. Take a tour of the factory where this huge bell is being made.