प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कानपुर मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के पहले चरण का लोकार्पण करेंगे. जिसके तहत IIT से मोतीझील तक नौ स्टेशनों के बीच मेट्रो रेल दौड़ेगी. आज लोकार्पण के बाद 29 दिसंबर यानी कल से मेट्रो ट्रेन कानपुर में इस रूट पर रफ्तार भरनी शुरू कर देगी. शुरुआत में हर स्टेशन पर 10 मिनट के अंतराल में ट्रेनें मिलेंगी. मेट्रो को हरी झंडी दिखाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से साथ मेट्रो में बैठकर IIT से गीता नगर तक का सफर भी करेंगे. कानपुर मेट्रो स्टेशनों पर शहर और जिले की ऐतिहासिक विरासतों को दर्शाया गया है. इस रिपोर्ट में जानें कानपुर मेट्रो के बारे में सब कुछ.
Prime Minister Narendra Modi will visit Uttar Pradesh’s Kanpur today where he will inaugurate a section of the Kanpur Metro rail project. The new Kanpur Metro section stretches from IIT-Kanpur to Moti Jheel. Watch this video to know more about Kanpur Metro.