यूपी को आज एक नए एक्सप्रेस-वे की शुभ सौगात मिलने जा रही है. महज 36 महीने के रिकॉर्ड समय में तैयार हुआ पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे यूपी का नया विकासपथ बनने जा रहा है. 341 किलोमीटर लंबे इस पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का 2018 में प्रधानमंत्री मोदी ने शिलान्यास किया था और अब उद्धाटन करने आ रहे हैं. पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे लखनऊ के चांद सराय से शुरू होकर गाजीपुर के हैदरिया पर जाकर खत्म होगा. ये एक्सप्रेस-वे यूपी के 9 जिलों से सीधा जुड़ रहा है. इस रिपोर्ट में जानें पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का पूरा रूट मैप
PM Modi will inaugurate the 341-km Purvanchal Expressway in Uttar Pradesh's Sultanpur district on Tuesday. This expressway will start from Chaudsarai village and end at Hydaria village. Watch this video to know the complete route map of Purvanchal Expressway.