उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऋषिकेश में आजतक से बात करते हुए गंगा तट से चार धाम यात्रा के लिए राज्य की तैयारियों पर विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में ऑल वेदर रोड और केदारनाथ पुनर्निर्माण जैसे कामों से यात्रा सुगम हुई है और इस वर्ष रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है. मुख्यमंत्री धामी ने सभी तीर्थयात्रियों को आमंत्रित करते हुए आश्वासन दिया, "आपकी यात्रा पूरे सकुशल तरीके से पूरा करवाना, आपकी सुरक्षा का प्रबंध करना... यह हम लोगों की प्राथमिकता है."