अच्छी खबर खान-पान से जुड़ी हुई, जिसको लेकर अब भारत देश का नाम दुनियाभर में हो रहा है. दरअसल, भारत में गुच्छी मशरूम उगाने में शानदार कामयाबी हासिल की गई है. मशरूम को बेहद पौष्टिक माना जाता है और भारत में इसकी शानदार उपज हो रही है जो फख्र की बात है.