वीरता की ऐसी कहानी जिसे सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. उत्तराखंड के 17 साल के एक लड़के पर टाइगर ने अटैक कर दिया था लेकिन बहादुरी से जवाब देते हुए उसने टाइगर का मुकाबला किया और अपने जीवन को उसका निवाला नहीं बनने दिया. गुरुग्राम में उसका चार महीने इलाज चला और आज वो पूरी तरह स्वस्थ है.
In This Video, 17 year old boy from Uttarakhand was attacked by a tiger, but he responded bravely and fought the tiger and did not let his life become its prey.