Uttarakhand Weather: इन दिनों चमोली की नीति घाटी के पहाड़ क्रिस्टल की तरह चमक रहे हैं. यहां इतनी ठंड पड़ रही है कि पानी की हर एक बूंद जमकर कांच की आकृति में तब्दील हो चुकी है. ये खूबसूरत आकृतियां हर किसी को अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं...नीति घाटी में बर्फ की इन शिलाओं को स्थानीय लोग शुभ संकेत मानते हैं और इसे बाबा बर्फानी और टिम्मर महादेव के नाम से पुकारते हैं..आप भी देखिए चमोली में टिम्मर महादेव की ये खूबसूरत तस्वीर.