दिल्ली के विज्ञान भवन में इन दिनों एक अंतर्राष्ट्रीय यात्रा प्रदर्शनी लगाई गई है. इसे 'वैक्सीन इंजेक्शनिंग होप' नाम दिया गया है. इसके ज़रिए कोरोना का टीका हासिल करने की कोशिशों की कहानी बताई जा रही है. साथ ही दिखाया गया कि, वैक्सीन के मामले में भारत कैसे कई देशों के लिए मददगार बना और दुनिया में लाखों लोगों की जान बची.
The traveling exhibition is expected to reach 2 million people. This exhibition tells the story of modern vaccine manufacturing. Will tell about its many aspects along with its human side.