जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से सांसद बने हैं, काशी लगातार निखरती जा रही है और बनारस के घाट संवरते जा रहे हैं. 8 किलोमीटर लंबे गंगा के तट पर अलग-अलग क्षेत्र, समुदाय, संस्कृति से परिचित कराते घाटों के बाद अब आध्यात्मिक पहचान के तौर पर एक नया घाट 'नमो घाट' बनकर पूरी तरह से तैयार हो चुका है. नमो घाट प्रधानमंत्री मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है, जल्द ही वो इसका उद्घाटन करने वाराणसी आ सकते हैं. देखें पूरी खबर.
The renovation work of 'Khidkiya ghat', popularly known as ‘Namo ghat’ has completed now and Prime Minister Narendra Modi may inaugurate the ghat in Varanasi very soon.