Masan Holi 2025: बनारस की होली का तो अंदाज ही बिल्कुल अलग है. ऐसा नहीं है कि यहां की होली बेरंग है. बनारस की होली में मस्ती है..औघड़पन है...संगीत है...हंसी है..ठिठोली है, लेकिन इसके साथ ही ये होली जुड़ी है शाश्वत सत्य से...महादेव की इस नगरी में होती है श्मशान में होली.