Mahakumbh: महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने के लिए बड़ी संख्या में लोग संगम नगरी पहुंच रहे हैं. कल मौनी अमावस्या पर करोड़ों की संख्या में पहुंचे लोगों ने पवित्र त्रिवेणी में डुबकी लगाई. आप जानते हैं कि महाकुंभ में माला बेचने वाली एक लड़की मोनालिसा भोसले का वीडियो भी काफी वायरल हुआ था. वायरल होने के बाद मोनालिसा को देखने मिलने वालों की भीड़ उमड़ने लगी थी, और उन्हें महाकुंभ से अपने घर लौटना पड़ा. लेकिन अब जल्द वो एक फिल्म में लीड रोल में नजर आएंगी.