सोशल मीडिया पर जानवरों के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. एक वीडियो में मालिक को नदी में कूदता देख, उसे बचाने के लिए उसका वफादार डॉगी भी पानी में छलांग लगा देता है. एक अन्य वीडियो में, एक डॉग और पपी रस्सी खींचने का खेल खेलते दिख रहे हैं, वहीं एक बिल्ली पानी के बुलबुलों से डरकर पीछे हट जाती है. बर्फ में दो पांडा की लड़ाई का वीडियो भी वायरल है.