वक्फ संशोधन बिल संसद के दोनों सदनों से पास होने के बाद अब राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद कानून बनेगा, लेकिन इस बिल को लेकर अभी भी संग्राम छिड़ा हुआ है. आज इसके विरोध में कई शहरों में प्रदर्शन भी हुए. लेकिन वक्फ संसोधन बिल को लेकर सबसे ज्यादा हलचल बिहार में है. नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने बिल का समर्थन किया, तो कुछ मुस्लिम नेताओं ने विरोध में आवाज उठाई. तो वहीं कुछ ने इस्तीफा दे दिया. हालांकि जेडीयू दावा कर रही है कि जिन नेताओं ने पार्टी छोड़ी उन्हें कोई जानता नहीं. साथ ही जेडीयू को भरोसा है कि इस स्टैंड को लेकर पसमांदा मुसलमान जेडीयू के साथ खड़ा है. वहीं RLD के समर्थन के बाद अब पार्टी के भीतर भी विरोध के स्वर उठने लगे हैं.