गोवा शिपयार्ड लिमिटेड में निर्मित युद्धपोत तवा को भारतीय नौसेना में शामिल किया गया. रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ की उपस्थिति में इस समारोह का आयोजन हुआ. तवा अत्याधुनिक तकनीक और घातक हथियारों से लैस है. यह स्टेल्थ तकनीक से युक्त है और दुश्मन के रडार से बच सकता है. 125 मीटर लंबा यह युद्धपोत 29 नॉट की गति से चल सकता है और एक बार में 3000 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है. यह भारत की आत्मनिर्भरता का प्रतीक है और नौसेना की ताकत को बढ़ाएगा.