हाथरस भगदड़ दर्दनाक हादसे की पहली जिम्मेदारी तो आयोजकों की है. जिन्होंने कार्यक्रम स्थल पर पूरी तैयारी नहीं कर रखी थी, लेकिन इस मामले में पुलिस और प्रशासन की लापरवाही भी सामने आ रही है. सवाल पूछे जा रहे हैं कि जब यहां पर लाखों की भीड़ जुट रही थी तो लोकल इंटेलीजेंस यूनिट और प्रशासन कहां सोया हुआ था.
In This Video, First responsibility of the Hathras stampede tragic incident lies with the organizers. They had not made full preparations at the venue, but the negligence of the police and administration is also coming to the fore in this case.