उत्तर भारत में मौसम सर्द बना हुआ है और शीतलहर लोगों की परीक्षा ले रही है. दिल्ली में धूप के दर्शन को लोग तरस रहे हैं. दिन में ही लोग अलाव तापते दिख जाएंगे. वहीं दिल्ली के पास वाले शहरों की भी कुछ ऐसी ही तस्वीर है. मुरादाबाद में कोहरे की वजह से सड़क दिखनी बंद हो गई. ट्रेन कोहरे को चीरकर आगे बढ़ने की कोशिश करती जरूर दिखी. लेकिन विजिबिलिटी कम होने से ट्रेन की रफ्तार सुस्त हुई है.
The weather remains cold throughout North India. People in Delhi-NCR are yearning to see sunshine. People are seen warming bonfires day or night. People waiting at the station have the support of bonfire.