मार्च के अंत में देश के अधिकांश हिस्सों में गर्मी का प्रकोप बढ़ रहा है. उत्तर, पश्चिम और पूर्वी भारत में तापमान में वृद्धि हो रही है. मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी और बारिश की संभावना जताई है. दिल्ली-एनसीआर में 28-29 मार्च को बादल छाए रहने और तेज हवाओं की संभावना है. पहाड़ी क्षेत्रों में सैलानियों की भीड़ बढ़ रही है, विशेषकर श्रीनगर में पर्यटक आकर्षित हो रहे हैं.