दिल्ली में बुधवार (29 मई) को गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए और यहां मुंगेशपुर इलाके में अधिकतम तापमान 52.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह राष्ट्रीय राजधानी में अब तक दर्ज किया गया सर्वाधिक तापमान रहा. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा था कि वह किसी भी संभावित त्रुटि के लिए क्षेत्र के मौसम विज्ञान केंद्र के सेंसर और आंकड़ों की जांच कर रहा है.
On Wednesday (May 29), the heat broke all records in Delhi and the maximum temperature recorded here in Mungeshpur area was 52.9 degrees Celsius. This was the highest temperature ever recorded in the national capital.