आमों का मेला पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में लगा है. एक से बढ़कर एक आमों की वैरायटी और स्वाद से भरपूर इन आमों को देखकर किसी के भी मुंह में पानी आ सकता है. 3 दिन के इस मैंगो फेस्ट में 'आम' के शौकीनों की भीड़ लगी रही. आम की इसी लोकप्रियता के चलते अकेले भारत में ही आम की कई तरह किस्में मिलती है. लंगड़ा, हाफुस, तोतापरी, अल्फांसो भारत में आम की पसंदीदा किस्मों में से एक है.
Mango fair is organized in Siliguri, West Bengal. Seeing these mangoes full of variety and taste of mangoes, anyone's mouth can water. There was a crowd of 'mango' lovers in this 3-day Mango Fest.