वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला है. शिमला में जमकर ओले पड़े और बारिश हुई, जिससे तापमान में 4 से 6 डिग्री तक गिरावट आई. उत्तराखंड में भी तेज तूफानी हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि हुई. मौसम विभाग ने अगले 3 दिन बारिश की संभावना जताई है और लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. महाराष्ट्र के चंद्रपुर में भी अचानक बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है.