भारत सरकार संसद के शीतकालीन सत्र में क्रिप्टोकरेंसी पर बिल ला सकती है. बिल के जरिए सभी प्राइवेट क्रिप्टोकरेंसी पर पाबंदी लगाई जा सकती है. इस बिल से स्पष्ट हो जाएगा कि भारत में क्रिप्टोकरेंसी का भविष्य क्या होगा. संसद का शीतकालीन सत्र 29 नवंबर से शुरू हो रहा है. क्रिप्टोकरेंसी को लेकर संसद में आने जा रहे बिल के बाद वो लोग सकते में है जिन्होने इस करेंसी में भारी निवेश कर रखा है. सवाल उठ रहे हैं कि क्या क्रिप्टो में किया गया निवेश डूबने वाला है? इस Video में पाएं क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े हर सवाल का जवाब.
The bill that seeks a ban on all private cryptocurrencies is expected to be introduced in the winter session of Parliament that begins on November 29. The investors who have invested in cryptocurrencies are now worried. Watch this video to clear your doubts about the possible future of cryptocurrency in India.