देशभर में तेजी से बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच एक बात जिसपर सभी विशेषज्ञों की आम सहमति है तो वो है मास्क. सभी एक्स्पर्ट्स का मानना है मास्क कोरोना के खिलाफ सबसे कारगर हथियार है. कोरोना संक्रमण से बचने का सबसे बड़ा कवच मास्क है. मास्क ही वो वरदान है जो हमें संक्रमित होने से बचाने का सबसे कारगर और आसान तरीका है. लेकिन कौन सा मास्क सबसे अच्छा है? इसको लेकर कई लोगों को कन्फ्यूजन है. इस Video में डॉ. फहीम यूनुस बता रहे हैं कि कौन सा मास्क सबसे ज्यादा कारगर है. देखें.
Amid rising COVID cases, wearing masks becomes more important than anything else. But there is a lot of confusion regarding which mask is best against the virus. In this video, Dr. Faheem Younus tells which mask is best.