उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बाघ या तेंदुए का खौफ बढ़ता जा रहा है. गढ़वाल और कुमाऊं के कई जिलों में पलायन की एक वजह बाघ भी है. ये आए दिन बाघ पशुओं को अपना शिकार बनाता ही रहता है. कभी-कभी तो ये इंसानों पर भी हमला कर देता है. इतना ही नहीं अब तो दिल्ली के कुछ इलाकों में भी तेंदुआ दिखने की खबर सामने आई है. जिम कॉर्बेट पार्क और उत्तराखंड वाइल्ड लाइफ सेंचुरी बाघों का घर है. लेकिन अब जिम कॉर्बेट से निकलर ये बाघ पहाड़ों में रिहायशी इलाकों की तरफ रुख कर रहे हैं. एक्सपर्ट मानते हैं कि जिम कॉर्बेट के पास जंगलों से निकलर ये भाग रिहायशी इलाकों तक पहुंच जाते हैं. कभी-कभी शहरों में जिम कॉर्बेट के आस पास वाले इलाकों में बढ़ती भीड़ की वजह से एकांत की तलाश में ये पहाड़ों पर चले जाते हैं.
Jim Corbett Park and Uttarakhand Wildlife Sanctuary are home to tigers. But now these tigers coming out of Jim Corbett are moving towards the residential areas in the mountains. Watch the Video to know more.