आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन की पैदाइश है और पार्टी भी दावा करती है कि वो कट्टर इमानदार पार्टी है. लेकिन भ्रष्टाचार के मामले में पार्टी के बड़े नेताओं के जेल जाने के बाद पार्टी की इस छवि को धक्का लगी है और अब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ED के तीसरे समन के बाद बाद तो दिल्ली की सियासत में हड़कंप मच गया है. अब सवाल यह उठ रहा है कि ईडी के समन पर सियासी घमासान क्यों मचा है. आप ने आरोप लगाया कि केजरीवाल को जेल भेजने की साजिश बीजेपी कर रही है जबकि बीजेपी ने AAP को कट्टर बेईमान पार्टी बताया है.
There has been a stir in Delhi politics after ED's third summons to Chief Minister Arvind Kejriwal. Now the question is arising as to why there is political turmoil over ED's summons. AAP alleged that BJP is conspiring to send Kejriwal to jail whereas BJP has described AAP as a staunchly dishonest party.