देश की समुद्री सीमाओं की निगरानी करने वाले 'इंडियन कोस्ट गार्डस' का आज 48वां स्थापना दिवस है. अपने जांबाज सूरमाओं की वीरता को याद करते हुए हम हर साल 1 फरवरी को 'भारतीय तटरक्षक बल दिवस' के तौर पर मनाते हैं. समंदर में कोई आपात स्थिति हो या फिर देश के दुश्मनों की नापाक साजिश मां भारती के ये सपूत हर पल मुस्तैद रहते हैं. समंदर में होने वाली हर नापाक साजिश को ये पलभर में नेस्तनाबूद कर देते हैं. देखिए.
Today is the 48th foundation day of the 'Indian Coast Guards', which monitors the country's maritime borders. Remembering the bravery of our brave soldiers, we celebrate 1st February every year as 'Indian Coast Guard Day'. Be it any emergency at sea or nefarious conspiracy of the country's enemies, these sons of Mother India remain ready every moment. They destroy every nefarious conspiracy taking place in the sea in a moment. See.