गुलमर्ग में बर्फ की चादर पर एडवेंचर गेम्स हो रहे हैं. घाटी के युवाओं को इन गेम्स के जरिए अपना हुनर दुनिया को दिखाने का मौका मिला है. इसके अलावा जबरदस्त बर्फबारी के बाद देश-विदेश से सैलानी भी इन हसीन वादियों का दीदार करने के लिए पहुंचे हुए हैं. इसी बर्फ़ीले मैदान पर सेना ने पहल करते हुए चिनार ओपन विंटर गेम्स करवाए. इसमें अलग-अलग खेलों में कश्मीर से आए करीब 800 युवाओं ने हिस्सा लिया. इन इवेंट के जरिए घाटी के युवाओं को अपना हुनर दिखाने का मौका तो मिल ही रहा है. साथ ही दुनिया को धरती पर जन्नत के दर्शन भी हो रहे हैं.
Adventure games are being held on the ice sheet in Gulmarg. The youth of the valley have got an opportunity to show their skills to the world through these games. Apart from this, after heavy snowfall, tourists from India and abroad have also come to see these beautiful valleys.