जैसे ही आकांक्षा अपने दूल्हे के साथ मंडला के रपटा घाट पहुंची, तो डोल और आतिशबाजी के साथ उनका स्वागत किया गया. पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत और उनकी पत्नी ने दूल्हा - दुल्हन की आरती उतारी. उसके बाद उन्हें नर्मदा पूजन के लिए नर्मदा तट पर ले जाया गया. वहां मंत्रोच्चारण और पूरे रीति रिवाज के साथ पूजन कराया गया. इसके बाद बालाघाट जोन के आईजी संजय कुमार ने भी नव दंपत्ति का स्वागत किया. शादी के बाद जब आकांक्षा अपने पति के साथ मंडला से होकर गुजर रही थीं तो मंडला पुलिस ने उन्हें अपने परिवार की बेटी बताते हुए यह यादगार विदाई दी और उन्हें भावुक कर दिया.
Madhya Pradesh Mandla SDPO, who became a bride, was given a grand farewell by the policemen. When Akanksha, who was the SDPO of Nainpur, was leaving for her in-laws place after marriage, Mandla police gave her a grand welcome.