यमुना एक्सप्रेसवे पर इस प्रचंड गर्मी में गाड़ियों को हादसों से बचाने के लिए खास तैयारी की गई है. टायरों को फटने से बचाने के लिए उसमें नाइट्रोजन गैस भरे जा रहे हैं. यमुना प्राधिकरण ने एक्सप्रेसवे पर ऐसे पांच प्वाइंट बनाए हैं. जहां टायरों में नाइट्रोजन गैस भरने की व्यवस्था की गई है. इससे टायरों के फटने की संभावना काफी कम हो जाती है.
In This Video, Special preparations have been made on the Yamuna Expressway to protect vehicles from accidents in this scorching heat. Nitrogen gas is being filled in the tyres to prevent them from bursting.