अब बात उस फिल्म की...जिसके केंद्र में कोई और नहीं बल्कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ हैं. ये फिल्म जल्द ही थिएटर्स में दस्तक दे सकती है. सीएम योगी पर बायोपिक बनाने वालों का दावा है कि इस फिल्म में सीएम योगी ले जुड़ी ऐसी कई कहानियां हैं. जो अब तक अनसुनी हैं. इस बायोपिक में सीएम योगी के जीवन को फिल्माया जा रहा है. जिसमें उनके बचपन से सियासत तक के सफर के खास पहलुओं का दीदार होगा. कैसे बन रही है यह फिल्म औऱ इसमें कौन-कौन से सितारे दिखेंगे, यह जानने के लिए देखिए ये रिपोर्ट.