चारधाम यात्रा में तीर्थयात्रियों में उन लोगों की तादाद बहुत ज्यादा है, जो यूट्यूबर्स हैं...ऐसे में पूरे मंदिर परिसर...यात्रा मार्ग पर ऐसे लोगों के बीच मानो रील्स बनाने की होड़ मची हुई है. जिसको देखते हुए मंदिर प्रशासन चिंता व्यक्त कर रहा है...उसका कहना है कि सरकार इस धाम को तीर्थाटन के रूप में विकसित करे तो केदारनाथ धाम की परंपरा जीवित रहेगी.
Chardham Yatra started in Uttarakhand on 10th May. The number of people reaching Chardham in 4 days has crossed one lakh. Watch the video to know more.